गाजीपुर: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने आविष्कार का किया प्रदर्शन
गाजीपुर 05 नवम्बर, 2024 – जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (मा०), गाजीपुर के तत्वाधान में विज्ञान प्रदर्शनी के 2024-25 में राष्ट्रीय अविकार अभियान के अर्न्तगत माध्यमिक शिक्षा स्तर की जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी कराये जाने के निर्देश के निर्देश दिये गये। जिसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री भास्कर मिश्र, जिल विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवं विज्ञान प्रर्द्धनी में आये हुए छात्र/छात्राए के आविष्कार का अवलोकन, एवं उत्सावर्धन किया गया, इसके साथ ही अनुश्रवण गठित समिति के सम्मनित सदस्य भी गौजूद थे। अनुश्रवण समिति के सदस्यों में डॉ० रामदुलारे (अ०प्रो०, रसायन विज्ञान) स्नाकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, डॉ दिवाकर मिश्र (अ०प्रो, जन्तु विज्ञान) राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, श्री राजवन्त सिंह (प्रवक्ता) डायट, सैदपुर, गाजीपुर एवं डॉ बृजेश कुमार (प्रवक्ता) डायट, सैदपुर, गाजीपुर समिति के निर्णायक मण्डल के रूप में मौजूद तथा विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 26 माध्यमिक विद्यालयों से 60 छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमे निर्णायक मण्डल द्वारा कुल 03-03 जूनियर / सिनियर (प्रथन्, द्वितीय तृतीय) एवं 5-5 जूनियर/सिनियर सें सांत्वना पुरस्कार के लिए जनपद स्तर पर चयनित किया गया। जिसका विवरण निम्नवत् है- 1- सुगंधा विश्वकर्मा, आर्चल निषाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सैदपुर (प्रथम स्थान), 2- अंकित कुमार, अनुपदयाल सिद्धार्थ पब्लिक इण्टर कालेज, लक्ष्मी मौर्य नगर मोलनापुर (द्वितीय स्थान) एवं 3 खुशी गूप्ता, अंशीका कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबाग (तृतीय स्थान) को जुनियर वर्ग (कक्षा 09 से 10) एवं 1 रश्मि कुशवाहा, मुस्कान कुमारी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमानियां (प्रथम स्थान), 2-खुशी कुशवाहा, प्रिति कुशवाहा अदर्श सेवा इण्टर कालेज नोनहरा, गाजीपुर (द्वितीय स्थान) एवं 3 सचिनं कुशवाहा एम०ए०एच० इण्टर कालेज गाजीपुर, (तृतीय) को सिनियर वर्ग (कक्षा 11 से 12) से जनपद की अनुश्रवण समिति द्वारा चयनित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को धनराशि रू० 4000, द्वितीय स्थान धनंराहि रू० 3000, तृतीय स्थान धनराशि रू0 2000 की धनराति जूनियर/सिनियर वर्ग एवं 5-5 जूनयिर/सिनियर वर्ग के छात्र/छात्राओं को धनराहि सं०500-500 की सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र श्री सी० चन्द्ररेखरन्, वित्त एवं लेखाधिकरी (मा०) व कुश कुमार राय जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (मा०) गाजीपुर द्वारा चेक माध्यम से पुरस्कृत किया गया एवं विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर/सिनियर वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त चयनित छात्र/छात्रा, मण्डल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। विज्ञान प्रदर्शनी में भास्कर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, सी० चन्द्ररेश्वरन् वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०) जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, दिनेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव, राजकीय चालिका इण्टर कालेज, महुआबाग, बृजेश पाठक, आदर्श इण्टर कालेज, गोड़उर गाजीपुर, राजेश कुमार सिंह यादव आदर्श सेवा इण्टर कालेज, नोनहरा उपस्थित थे एवं कुश कुमार राय द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं प्रधानाचार्यगण/प्रधानाध्यापकगण/अध्यापकगण एवं कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें। अन्त में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम धन्यबाद के साथ समापन किया गया।
……………………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।