गाजीपुर-विदेश में जिस्म और आत्मा को देश की चिंता

गाजीपुर-सामजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह(शम्मी) के नेतृत्व में माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव तथा पी जी कालेज कर्मचारी संघठन के पुर्व उपाध्यक्ष विजय सिंह द्वारा करीब 50 परिवारों में खाद्यान वितरित किया गया।
श्री सिंह ने कहा की भले ही हिंदुस्तान के लोग सात समंदर पार नौकरी कर रहे है पर उनका दिल हिंदुस्तान के लिये धडकता है।
इसी क्रम में पी जी कालेज के कर्मचारी विजय सिंह के बड़े भाई अजय सिंह जो अमेरिका के फ्रेंकलिन शहर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, उन्होने अपने मात्रभूमि ग़ाज़ीपुर में रहने उन परिवारों को मदद के लिये धनराशि उप्लब्ध कराया जिससे लाक डाउन में फसे गरीब परिवारों का पेट भरा जा सके।उसी धनराशि से आज जरुरतमंदो को राशन वितरित कराया गया।
मौके पर मोहित श्रीवास्तव, विजय सिंह के अलावा मनीष पाण्डेय, इन्दीवर वर्मा, आदि लोग मौजूद थे
विवेक कुमार सिंह(शम्मी)