गाजीपुर। एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए नित नई योजनाएं ला रही है, भ्रष्टाचार मुक्त कार्यकम के लिए तमाम कार्रवाईयां की जा रही हैं तो दूसरी तरफ सरकारी कारिंदे व जनप्रतिनिधि ही सरकार व जनता को चपत लगाने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला मनिहारी के समोगर गांव का है। गांव में विद्यालय की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायत भवन के साथ ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाबत ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्रक देकर शिकायत की भी की है। गांव निवासी रामचंदर राजभर का आरोप है कि ग्राम पंचायत के पास पंचायत भवन के नाम पर सार्वजनिक जमीन उपलब्ध है और वो जमीन सरकारी कागज में भी दर्ज है। लेकिन उक्त पंचायत भवन की कुछ जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण व अवैध कब्जा कर लिया गया है। आरोप लगाया कि अब ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी उक्त जमीन को खाली कराकर उस पर पंचायत भवन बनवाने की बजाय स्कूल की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन बनवा रहे हैं। बताया कि उक्त जमीन स्कूल के नाम से दर्ज भी है। हालांकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कहा कि मना करने के बावजूद उक्त निर्माण को तय जमीन पर नहीं कराया जा रहा है। बताया कि इस बाबत मांग किया कि दोनों निर्माणों को ग्राम पंचायत की जमीनों पर ही कराया जाए। न कराए जाने की स्थिति में ग्रामीणों में आक्रोश पनपने की बात कही।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.