गाजीपुर-विद्यालय प्रबंधक के पुत्र व भतीजे पर हमला करने वाले गिरफ्तार
गाजीपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 27.07.2024 को थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम द्वारा थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/24 धारा 191(2),191(3),115(2),352,351(3),131,110,356(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण मे से 1. अलाउद्दीन पुत्र कबड्डू नट 2. मुरतजा अहमद पुत्र रियासत 3.मन्टी अहमद पुत्र भोला अहमद निवासीगण ग्राम निजामुद्दीनपुर चौरा थानादुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 27.07.2024 को समय करीब 03.45 बजे गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य है कि दिनांक 21/07/24 को अभियोग उपरोक्त के वादी द्वारा थाना दुल्लपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उनके विद्यालय कमला पाण्डेय महिला विद्यालय निजामुद्दीनपुर चौरा पर आकर अख्तार नट पुत्र जब्बार आदि दर्जन भर व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मेरे लडके और भतीजे को गेट से खीचकर गिरोह बनाकर लोहे के राड व तमन्चा के बट से गाली गलौज देते हुए मारा पीटा गया है व जान से मारने की धमकी दी गयी है तथा सौरभ पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र को मारपीट कर बेहोश/ लहुलुहान कर दिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना दुल्लपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की तलाश की जा रही थी। जिन्हें थाना दुल्लपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 27.07.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.अलाउद्दीन पुत्र कबड्डू नट उम्र करीब 35 वर्ष 2. मुरतजा अहमद पुत्र रियासत उम्र 20 वर्ष
3.मन्टी अहमद पुत्र भोला अहमद उम्र करीब 19 वर्ष
निवासी गण निजामुद्दीनपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
अभियुकगण का आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 96/24 धारा 191(2),191(3),115(2),352,351(3),131,110,356(2) बीएनएस
गिऱफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-
1- उ0नि0 श्री होरिल यादव
2- का0 ज्ञानेन्द्र कुमार
- का0 विनय सिंह