अन्य खबरें

गाजीपुर-विद्युत उपभोक्ताओं को अब घर बैठे सभी सूचना मिलेगी

गाजीपुर -उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अब बिजली उपभोक्ताओं से केवाईसी फॉर्म भर आएगा।फॉर्म में उपभोक्ता का नाम ,विद्युत खाता संख्या, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भरना अनिवार्य होगा ।इससे भविष्य में उपभोक्ताओं को एसएमएस व ईमेल के जरिए बिजली के बिल , बिजली की कटौती तथा विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध कराया जाएगा। केवाईसी पंजीकरण के लिए उपभोक्ताओं को अपने नजदीकी उप मंडलीय कार्यालय या बिलिंग केंद्र ने जाकर एक फॉर्म भरना होगा। गाजीपुर जनपद में कुल 4 सबडिवीजन है इनमें करीब पंजीकृत उपभोक्ताओं की संख्या 373609 है। इन सभी को केवाईसी फॉर्म भरना होगा।विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एके पांडे ने बताया कि उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ही विभाग से सम्बंधित समस्त सूचना उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है ।

Leave a Reply