गाजीपुर-विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत

गाजीपुर-नोनहरा थानाक्षेत्र के बख्तियारपुर में गुरूवार की सुबह पंपिंग सेट का तार जोड़ते करंट लगने से किसान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी संजय सिंह 48 सुबह अपने खेत पर पहुंचे और पंपिंग सेट चालू करने के लिए उसका तार जोड़ने लगे। तभी असावधानी के चलते उनका हाथ नंगे तार से छू गया और करंट लगने से वो गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।