गाजीपुर-विधायक नें लगया जाति देखकर मदद् देने का आरोप

गाजीपुर-समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं जंगीपुर के विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को जाति देखकर उनके परिवारों को मदद देने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि हंदवाड़ा में ही शहीद हुए कर्नल शर्मा को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने ट्वीट कर उनके परिवार को 50लाख रूपयें , परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा उनके सम्मान में अन्य घोषणाएं करने का काम किया वहीं दूसरी तरफ जनपद गाजीपुर के सीआरपीएफ के जवान अश्वनी यादव की शहादत पर केवल शोक संवेदना व्यक्त किया ,उनके परिवार की मदद के लिए न आर्थिक मदद की घोषणा की और न सम्मान में कोई और घोषणा की । जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट कर शहीदों के साथ जाति के आधार पर अश्रि्वनी यादव के परिवार के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय के लिए योगी सरकार की निन्दा की और इसे योगी सरकार का घिनौना काम बताया और कहा कि जब दोनों जवान देश के लिए शहीद हुए हैं तो उनके परिवार को मदद करने एवं सम्मान देने में भेदभाव क्यों ? जो आर्थिक मदद और सम्मान कर्नल शर्मा को योगी सरकार प्रदान कर रही है वहीं मदद और सम्मान शहीद अश्वनी मां के परिवार को भी प्रदान किया जाय ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश जी के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने शहीद अश्वनी यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का शहीदों के परिजनों के साथ जाति के आधार पर भेदभाव का उनका जो ओछा और घिनौना रूप देश के सामने आया है उसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह बहुत ही कम है ।समाजवादी पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है । जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने शहीद परिजनों को मिलने वाली मदद को नाकाफी बताया और कहा कि शहीद परिजनों को 50लाख के बजाय 1करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जाय ।।