गाजीपुर। सुकन्या समृद्धि योजना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिवशंकर सिंह पूर्व प्रधान करहियां को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरटीआई मैदान में 14 नवंबर 2016 को सम्मानित किया था। शिवशंकर सिंह भाजपा की सक्रिय राजनीति करते हैं ,लेकिन अपने क्षेत्रीय भाजपा विधायक से नाराज हैं। क्योंकि कार्यकर्ताओं और जनता की उम्मीदों पर विधायक खरी नहीं उतरी हैं। उन्होने इस बात से पार्टी हाईकमान को भी अवगत करा दिया है।क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं व जनता के दबाव में शिवशंकर सिंह ने जमानियां विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी ठोंकी है। पार्टी में टिकट के लिए दावेदारी ठोंकने के बाद शिवशंकर सिंह ने प्रतिदिन दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं। लोगों को मोदी और योगी की सारी लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा रहे हैं। गरीब,असहाय जनता को यह बता रहे हैं कि पीएम मोदी और सीएम येागी ने जनता के लिए कोरोना काल के लॉकडाउन के समय से ही राशन का पैकट उपलब्ध करा रही है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, 24 घंटे बिजली, किसान सम्मान निधि और पेंशन, बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजनाओं जैसे सैकड़ों लाभकारी योजनाएं चल रही हैं। विधानसभा की ग्रामीण जनता से कह रहे है कि इन सारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिलेगा। योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है।