गाजीपुर-विनीत सिंह करण्डा तृतीय से लडेंगे जिपं का उपचुनाव

गाजीपुर- करंडा तृतीय जिला पंचायत क्षेत्र से ग्राम सभा गोशन्देपुर के पूर्व प्रधान स्वर्गीय अंजनी सिंह के पुत्र विनीत कुमार सिंह ने होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी बनने का फैसला किया है । विनीत सिंह की शिक्षा स्नातकोत्तर है वह वर्तमान में जिला महामंत्री विश्व हिंदू महासंघ गाजीपुर तथा गोशन्देपुर इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक भी हैं ।विनीत सिंह का परिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक एवं राजनीति है। ज्ञातव्य है कि करण्डा तृतीय जिला पंचायत क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की कुछ दिन पुर्व उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। पप्पू यादव के घर मातमपुर्सी करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित गाजीपुर के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी भी पंहचे थे।

Leave a Reply