गाजीपुर-मरदह स्थित महाहर धाम स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को फेयर शॉप डीलर एसोसिएशन के मरदह ब्लाक कमेटी की बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक के समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं के बाबत चर्चा करने के साथ ही संगठन की मजबूती पर बल देते हुए पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह मुन्नू ने कहा कि जब तक हम मजबूत होकर अपने हक के लिए लामबंद नहीं होंगे, हमारा शोषण होता रहेगा। आए दिन कोटेदारों पर अत्याचार, जुल्म व उनका शोषण किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए हमें अपने आप को संगठित और मजबूत करना पड़ेगा, तब जाकर हम अपनी लड़ाई लड़ सकेंगे। इसके पश्चात पिछली कार्यवाही पर चर्चा करते हुए अपने खराब स्वास्थ्य को कारण बताकर ब्लॉक अध्यक्ष ने स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कोर कमेटी के निर्देश पर सर्वसम्मति से बिहरा गांव के कोटेदार बृजेश सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष, गंगा जायसवाल को कोषाध्यक्ष तथा रामशीष पाण्डेय को महामंत्री चुना गया। वहीं चन्दन जायसवाल व लालचन्द यादव को उपाध्यक्ष और अनिरुद्ध सिंह संरक्षक चुने गये। इस मौके पर केदार गुप्ता, राजू गुप्ता, पारस यादव, मुन्ना सिंह, रामअवध जायसवाल, ईश्वर गुप्ता, प्रमोद सिंह, सुनील कन्नौजिया, सोनी, गामा, सोनू आदि रहे।
