गाजीपुर-समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र फतेउल्लाहपुर गाजीपुर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।साथ में खेलकूद का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।लोगों ने उनके कृत्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।खेलकूद में 50 मीटर लड़कियों के दौर में जोया प्रथम स्थान पर तथा प्रिया द्वितीय स्थान पर रही।सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैसी करनी वैसी भरनी के प्रस्तुति पर लोग भावविभोर हो गए।
कार्यक्रम में आये अतिथि का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने प्रकट किया।उन्होंने विश्व विकलांग दिवस क्यों मनाया जाता है? इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय के अध्यापक /अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं राजेश कुमार ने संयुक्त रूप में की खेलकूद का नेतृत्व तुसी नाजिया बेगम सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक कुमार यादव ,प्रभात सिंह ,दिनेश यादव, केदारनाथ यादव, रविंद्र नाथ सिंह ,अभिषेक सिंह ,शारदा सिंह एवम शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
