गाजीपुर-विहार चुनाव में धांधली पर माले ने व्यक्त किया आक्रोश

गाजीपुर-बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा(माले)की 12 सीट जीतने की बधाई के साथ उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक जमनियां में शुरू
जमानियां 17 नवंबर,भाकपा (माले)उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक गाजीपुर जिले के जमानियां में शुरू हुई जिसमें राज्य के तमाम जिलों से राज्य कमेटी सदस्यों ने हिस्सेदारी की|
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले)द्वारा 12 सीट जीतने के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए,3 सीटों पर चुनाव में धांधली कर भाकपा (माले)प्रत्याशियों को हराने पर आक्रोश व्यक्त किया गया|
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले)केंद्रीय कमेटी सदस्य तथा उत्तर प्रदेश राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कहा कि ऐसे दौर में जब भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र पर हमला बोल रही है,संविधान खतरे में है, दलितों,महिलाओं के ऊपर दबंगों के हमले बढ़ रहे हैं,बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले)द्वारा 12 सीट जीतना एक उम्मीद की किरण है जो जन संघर्षों और जन मुद्दों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी को दिखाता है|
उन्होंने आगे कहा कि देश में लोकतांत्रिक आंदोलनों को तेज करने तथा मुद्दों पर संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अपनी जिम्मेदारी है जिसे हमें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा |
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय सचिव तथा कामरेड ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि गाजीपुर जिले में भी मजदूर,किसान,छात्र,नौजवान के तमाम ऐसे सवाल है जिस पर हमें संघर्षों को आगे बढ़ाना है और आने वाले दिनों में गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में जन आंदोलन की लहर पैदा करनी है|
राज्य की दो दिवसीय बैठक में 26-27 नवम्बर को किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम व 26 नवम्बर को ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने पर भी विचार विमर्श किया जायेगा|
बैठक में का.कृष्णाधिकारी,अरूण कुमार,रमेश सिंह सेंगर,श्री राम चौधरी,ओम प्रकाश सिंह,राकेश सिंह सहित पूरे प्रदेश के तमाम जिलों से आए राज्य कमेटी सदस्यों ने हिस्सा लिया|
भवदीय
रामप्यारे राम
जिला सचिव
भाकपा(माले)गाजीपुर
दिनांक 17 नवंबर2020