गाजीपुर-जखनियां बाजार के चौजा तिराहे पर मातृभूमि संगठन के सौजन्य वर्षों से अनवरत चल रही मातृभूमि रसोंई में जरुरतमंदों को निःस्वार्थ सेवाभाव से भोजन कराया जाता है।इसी क्रम में शुक्रवार की रसोंई छोटकी बेलहरा ग्राम निवासी व मातृभूमि जखनियां संगठन के सक्रिय सदस्य आनंद सिंह के माता पिता श्री लालजी सिंह धर्मपत्नी श्रीमती बच्ची सिंह जी ने अपने शादी की 51 वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जखनियां बाजार में संचालित मातृभूमि रसोई के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया।बता दें कि शादी की वर्षगांठ व जन्मदिन पर जरुरतमंदों को भोंजन कराने का यह अनोखा तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।इस मौके पर संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ अध्यक्ष मेवालाल यादव उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी,मुकेश मौर्या सहित इत्यादि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।रिपोर्ट-अरविंद