गाजीपुर- व्यापारी बन्धुओं को फर्जी हिन्दुत्व के जाल मे फंसाती है ,बीजेपी- डा०गौतम

गाजीपुर- नगरपालिका परिषद गाजीपुर से समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी प्रेमा सिह पत्नी स्व०सुरेंद्र प्रताप सिह के चुनाव प्रचार मे पंचरास्ता पर आयोजित जनसभा को संवोधित करते हुए पुर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा० राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि ” भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव, व्यापारी वर्ग को फर्जी हिन्दुत्व के जाल मे फंसा कर वोट ले लेती है,लेकिन व्यापारी वर्ग को इसके बाद भूल जाती है। जी.एस.टी.से सर्वाधिक परेशान व्यापारी है लेकिन हिन्दुत्व के नाम पर व्यापारी वर्ग भाजपा को ही वोट करेगा ऐसा भाजपा के लोगों को उम्मीद है ,लेकिन इसबार ब्यापारी हो या अल्पसंख्यक सभी ने अहंकारी भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है ” ।

Leave a Reply