गाजीपुर: व्यापार बन्धु की बैठक में डीएम के सामने समस्याओं का अंबार

गाजीपुर 15 मई, 2025 : जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हई। बैठक के दौरान सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा समिति को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान निवेश मित्र के अन्तर्गत अनुूमतियॉ, अनापतित्तयॉ, पंजीयन, लाइसेन्स आदि की जानकारी ली गयी जिसमें विभागो में श्रम विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एम0एस0एम0ई0 विभाग, कृषि विभाग, अग्नि शमन विभाग, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0, विद्युत सुरक्षा निदेशालय एवं राजस्व विभागों की समीक्षा की तथा उनके लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली गयी।
वीर अब्दुल शहीद सेतु पर लगायी गयी सभी लाइट खराब की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पी0डी0 एन0एच0आई को निर्देशित किया कि 03 दिवस के अन्दर सभी स्थानों पर ठीक कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय अन्यथा अगली बैठक में शिकायत आने पर तत्काल विभागयी कार्यवाही किया जायेगा।
बैठक मे उपस्थित मुकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दु परिषद्, वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि नन्दगंज बाजार में रोड पर दुकानदारों द्वारा दुकान एवं ठेला वाले ठेला लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते है, जिससे 2-2 घंटों तक यातातात जाम लगा रहता है। जिसपर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एस0डी0एम0 एवं सी0ओ0 के साथ व्यापार मण्डल एवं उद्यमी के साथ बैठक करते हुए, आगे बढे़ हुए दुकानदारों को पीछे करते ठेला लगाने के स्थान को सुनिश्चित किया जायेगा।
ए0के0 दुबे, लघु उद्योग भारती संरक्षक, गाजीपुर के निजी भूखण्ड मुगलानीचक में जल-जमाव के सम्बन्ध में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर को निर्देश दिया गया था कि पहले भूखण्ड में पानी जाने से रोका जाय, इसके बाद नाली बनाने की कार्यवाही करें। जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर निस्तारण हेतु 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत बुजुर्गा रोड पर रेलवे क्रासिंग से माधव सरस्वती विद्या मंदिर तक बाएं तरफ ढ़क्कनयुक्त आर0सी0सी0 नाला निर्माण हेतु रू0 15.39 लाख का स्टीमेट तैयार किया गया है, जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट स्वीकृति मा0 बोर्ड द्वारा दिनांक 13.05.2025 को स्वीकृत कर दिया गया है। जिसे माह जून के अन्त तक पूर्ण करा दिया जायेगा।
अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थित न होने पर निर्देश दिया गया कि प्रबन्ध निदेशक को पत्र प्रेषित करते हुए जनपद में किसी एक अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया जाय, जो सभी अधिशासी अभियंता से सूचना एकत्र करके बैठक में प्रतिभाग करेंगे। नगर पालिका परिषद्, गाजीपुर मंे टेलीफोन के निष्प्रयोज्य खम्भों को हटाये जाने के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न होने पर अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया गया कि डी0जी0एम0, भारतीय संचार निगम लि0, गाजीपुर को एक अन्तिम पत्र प्रेषित किया जाय, यदि इस पत्र के अनुपालन में खम्भे को नही हटाया जाता है, तो अधिशासी अधिकारी स्वयं निष्प्रयोज्य खम्भे को हटाना सुनिश्चित करेगीं। बैठक में मा0 विधायक सदर जैकिशुन साहू, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एस0पी0सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, परियोजना निदेशक राजेश यादव, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, ए०के० दुबे, श्री प्रकाश केशरी उर्फ गुड्डू केशरी जिलाध्यक्ष, लघु उद्योग भारती संरक्षक, बशिष्ट सिंह यादव वाइस चेयर मैन, आई0आई0ए0 वाराणसी मण्डल, मुकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दु परिषद, जनपद में उद्यमी उपस्थित रहे।
……………………………… जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।