अन्य खबरें

गाजीपुर-शटर बंद लेकिन हुई चोरी

गाजीपुर- कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेदबिहारी पोखरा स्थित दो किराना की दुकानों में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात को छत पर लगे सीमेंट की चादर को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोर सिमेंट की चादर तोड़ अंदर घुसे और 57 हजार की नगदी के साथ लाखों रुपए मूल्य का सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।पीडित दुकानदारों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर छानबीन शुरू कर दी। खजुहा निवासी मुनीब राम एवं विजय चौरसिया की बेद बिहारी पोखरा पर किराना की दुकान है। दोनों दुकान आपस में सटी हुई है। सोमवार की शाम मुनीब राम एवं विजय चौरसिया अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए।मंगलवार की सुबह 7:00 बजे जब उन्होंने दुकान का ताला खोला तो पता चला कि दुकान के ऊपर लगे सीमेंट की चादर को तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।मुनीब राम की दुकान के काउंटर में रखा 45 हजार नकद तथा करीब 50 हजार मूल्य का काजू ,बादाम, किशमिश ,रिफाइंड तेल चोर चुरा ले गए।वहीं विजय चौरसिया की दुकान के काउंटर में रखा 7 हजार नकद एवं 50 हजार का सामान भी चोर लेते गए। दोनों दुकान मालिकों ने चोरी की घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है ।इस घटना से दुकानदारों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply