गाजीपुर-शम्मी के हस्ताक्षर अभियान से शक्ते में भाजपा

487

गाजीपुर- सुहेलदेव व बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के बलिया से परिचालन के विरोधस्वरूप विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में चलाया जाने वाला हस्ताक्षर अभियान आज लंका व मिश्रबाजार में पुरी गति से चला। चलाया गया।लंका बस स्टैंड पर इस अभियान में यात्रियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।ग्राम बयेपुर देवकली निवासी धनंजय मिश्रा जो वाराणसी के लिए बस पकडऩे आये थे उन्होंने बताया कि यदि उक्त ट्रेनों का परिचालन बलियां से हुआ तो गाजीपुर के लोगों को जनरल बोगियों में भी यात्रा करना मुस्किल होगा और तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मिश्रबाजार के कपुरपुर निवासी समाजसेविका विभा पाल ने कहा कि अक्सर हम लोगों को सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जाना पडता है हमारी जैसी महिलाएं अब तक काफी आराम से लखनऊ या दिल्ली की यात्रा कर लेती थी लेकिन बलियां से परिचालन होने से काफी मुस्किल होगी और हमें यात्रा से पहले कई बार सोचना पडेगा।युवा समाजसेवी कुँवर विरेन्द्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गाजीपुर शहर को ट्रेनो की सौगात मिली थी, उसको भी राजनीति के चलते बलिया से चलाने का जो प्रस्ताव बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा दिया गया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके इस प्रयास से गाजीपुर की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है।अब तक विवेक सिंह के हस्ताक्षर अभियान को 6700 लोग अपना समर्थन दे चुके है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries