गाजीपुर – शराब तस्करों ने किया आरपीएफ जवानों की हत्या
गाजीपुर -दिनांक 26.08.2024 को मुoअoसंo 144/24 धारा 103(1)BNS से संबंधित मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण (1) विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार (2) प्रेमचंद्र कुमार पुत्र विरेंद्र वर्मा निवासी भगवतीपुर वजीतपुर बिहार (3) पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार (4) विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहार को जनपद गाजीपुर पुलिस स्वाट टीम/सर्विलांस टीम / STF नोएडा इकाई गौतमबुद्ध नगर/ जीआरपी मुगलसराय द्वारा संयुक्त टीम के साथ दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार किया गया था। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना गहमर द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा उपरोक्त द्वारा मृतक आरपीएफ जवान प्रमोद व जावेद का मोबाइल फोन व पर्स घटनास्थल से बरामद करने की बात कहीं गयी इस बात पर विश्वास कर घटना स्थल की ओर जहां दोनों जवानों को ट्रेन से फेंका गया है, वहीं आस पास दोनों मोबाइल व पर्स फेके थे जो ढूंढने पर बरामद हो सकता है, अभियुक्त प्रेमचंद कुमार उपरोक्त के निशान देही पर घटनास्थल के लिए मैं प्रभारी निरीक्षक मय हमराह मय अभियुक्त प्रेमचंद कुमार को लेकर घटना स्थल रेलवे ट्रैक पर पहुंचा जहां पर प्रमोद का शव मिला था उसके आस पास कुछ दूर पर खोजबीन शुरू किया गया इसी बीच प्रमोद के शव के पहले डाउन लाइन के बगल झाड़ियों में एक पर्स बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया जो मृतक जावेद का होना पाया गया इसी बीच फेके गए दोनों मोबाइल बरामद करने की बात कह ही रहा था कि अभियुक्त द्वारा अचानक उप निरीक्षक श्री सुरेश मौर्य को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर ट्रैक से नीचे झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल अभियुक्त का नाम पता
- प्रेमचंद कुमार पुत्र वीरेंद्र वर्मा भगवतीपुर वजीतपुर बिहार
बरामदगी – 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm मय मैगजीन मय 07 अदद जिन्दा कारतूस
घायल अभियुक्त का अपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 1102/2018 धारा 302 भादवि थाना बिहटा जनपद पटना बिहार व अन्य शराब के मुकदमे दर्ज होना बताया जा रहा है।
- मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता – - विनय कुमार पुत्र राजू प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 01 खगौल रोड नियर बिस्कुट फैक्टरी विकास कालोनी फुलवारी शरीफ पटना बिहार
आपराधिक इतिहास
A. मु0अ0सं0 951/22 धारा 153,164, 141, 147,145 रेल अधिनियम
B. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर - पंकज कुमार पुत्र सालिक राम गिरी निवासी मoनo88/B निउरा कालोनी बीनापुर खमखगौल दानापुर बिहार
आपराधिक इतिहास
A. मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
3. विलेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महेंद्र चौधरी निवासी उसरी बाजार शाह पटना बिहा र
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस थाना गहमर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- एस0टी0एफ0 नोएडा इकाई गौतमबुद्धनगर व जी0आर0पी0 डी0डी0यू0
- प्रभारी स्वाट प्रमोद कुमार सिंह मय टीम जनपद गाजीपुर ।
- प्रभारी सर्विलांस शिवाकांत मिश्रा जनपद गाजीपुर
- प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
मुठभेड़ टीम- - प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र मय हमराह थाना गहमर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 विवेक पाठक थाना गहमर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 सुरेश मौर्या थाना गहमर जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 शिवपूजन बिन्द थाना गहमर जनपद गाजीपुर