ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – शराब तस्कर पुलिस को गच्चा देकर फरार

गाजीपुर। आरपीएफ केे दो जवानों की निर्मम तरीके से हत्या होने के बाद गाजीपुर पुलिस प्रशासन खूंखार शराब तस्करों पर कहर बनकर टूट रहा है। मंगलवार की देर रात क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम व भांवरकोल और करीमुद्धीनपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान लाखों की अवैध शराब को बरामद किया है। शराब की यह बड़ी खेप बिहार प्रांत में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस ने तस्करों को ट्रेस कर लिया और शराब की खेप को पकड़ लिया। पुलिस ने गोल्डेन राय नाम के एक शराब तस्कर को दबोच भी लिया है। उसकी टीम का एक साथी ग्रिजेश राय पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सर्विलासं टीम कई संदिग्ध शराब तस्करों के मोबाइल नम्बरों को ट्रेस करने में जुटी हुई थी। इस दौरान मंगलवार की रात में पुलिस ने गोल्डेज राय निवासी जोगा मुसाहिब थाना भांवरकोल को ट्रेस किया और उसके घर पर दबिश डालकर काफी भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने गोल्डेन राय को दबोच भी लिया। पूछताछ में उसने ग्रिजेश राय का नाम प्रकाश में लाया और बताया कि उसका माल एक ट्रक में लादकर बलिया से बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही भांवरकोल पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को बार्डर के करीब पकड़ लिया। तलाशी में ट्रक के अंदर से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। हालांकि इस दौरान कुख्यात ग्रिजेश राय पकड़ा नहीं जा सका। सूत्र बताते है कि ग्रिजेश राय पूर्व से ही आईएस(191) गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि ‘डीएनए’ डिजिटल मीडिया नहीं कर रहा है, लेकिन पुलिस विभाग में इसकी चर्चा जोरो पर है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रिजेश राय की एक पुरानी तस्वीर आईएस (191) गैंग के सरगना के साथ मिली है। फिलहाल क्राइम ब्रांच और सर्विलासं टीम सरगर्मी के साथ कुख्यात ग्रिजेश राय की तलाश में जुटी हुई है। 

बताते चले कि 19/20 अगस्त की रात शराब तस्करों ने दो आरपीएफ जवानों की चलती ट्रेन में हत्या करने के बाद शव को गहमर थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। इस घटना के बाद जिले की पुलिस व एसटीएफ नोएडा की टीम ने ताबड़ोतड़ कार्रवाई करते हुए एक लाश के इनामिया कुख्यात शराब तस्कर को मुठभेड़ में ढेर करने के साथ ही चार अन्य तस्करों को पकड़कर जेल भेज दिया था। इस घटना के बाद से ही जिले की पुलिस शराब तस्करों पर कहर बराने में जुट गई है। इसी कड़ी में एसपी ईरज राजा के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ ‘स्पेशल’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को शराब तस्करी से जुड़े एक और गैंग का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।साभार डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट