गाजीपुर- शवदाह में गया किशोर गंगा में डूबा-गाजीपुर टुडे़

गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर घाट पर शवदाह के बाद स्नान कर रहे किशोर स्वास्तिक गोंड उर्फ पूजन आयु 15 वर्ष की गुरुवार की शाम गंगा में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की देर शाम उसका शव मौनी बाबा धाम के पास उतराया मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।करंडा थाना क्षेत्र के बेलासी गांव निवासी पुष्पा देवी की शादी सैदपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी दिनेश गोंड से हुई थी। दोनों के बीच एक पुत्र स्वास्तिक व दो पुत्रियां पैदा हुईं। कुछ सालों तक पति-पत्नी के बीच सब ठीक रहा मगर किसी बात को लेकर दोनों अलग हो गए। ऐसे में पुष्पा अपने मायके आकर रहने लगी। स्वास्तिक भी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार को बेलासी गांव निवासी पलटू गोंड के मां का निधन हो गया। ग्रामीण दाह संस्कार के लिए चोचकपुर घाट पर गए तो स्वास्तिक भी साथ हो लिया। सभी के साथ स्वास्तिक भी स्नान करने लगा और वह कब डूब गया इसका किसी को पता नहीं चला। दाह संस्कार के बाद ग्रामीण घर आ गए। इधर स्वास्तिक नहीं लौटा तो उसकी मां खोजबीन करने लगी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच शुक्रवार की देर शाम मौनी बाबा धाम के पास एक किशोर का उतराया शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर छानबीन की तो उसकी शिनाख्त हुई।