गाजीपुर-शहनाई, मौत और शादी

गाजीपुर-सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के संकरा गांव में मामूली विवाद को लेकर गुरुवार की दोपहर एक पड़ोसी ने दुशरे पडोसी की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हत्याकांड कांड से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिस युवक की हत्या हुई आज ही उसके छोटे भाई की बारात सदर कोतवाली के ग्राम सभा चौकियां जाने वाली थी। इस लोमहर्षक घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आक्रोशित ग्रामीण कोई गलत कदम न उठाए, इसके मद्देनजर पुरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के संकरा गांव निवासी मुन्ना बिंद आयु 28 वर्ष पुत्र मुखराम बिन्द की गाय आज सुबह करीब 10 बजे के लगभग जब एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बाजा बजाने वाले बाजा बजाने लगे लगे तो मुन्ना की गाय खुंटा उखड़ कर पड़ोस स्थित पडोसी के खेत मे पाथे गए उपला/कंडा/गोंईठा को रौंद दिया। ईसको लेकर विवाद हो गया। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। मुन्ना बिंद के छोटे भाई की आज ही चौकिया गांव में बारात जाने वाली थी। इससे परिवार में खुशी का वातावरण था। मुन्ना दाड़ी बनवाने के लिए बाइक से तववल मोड़ पर गया था। वहां से वापस लौटने के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित पोखरा पर बैठा था। इसी दौरान दोपहर में एक बच्चा दौड़ते हुए गांव में पहुंचा और मुन्ना को गोली मारने का शोर मचाने लगा। यह आवाज सुनने के बाद मुन्ना के परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी पोखरा की तरफ दौड़ पड़े। वहां लहूलुहान पडे मुन्ना को आनन-फानन में लोग उपचार हेतू जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना से जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के घर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हत्याकांड की जानकारी के बाद चौकियां स्थित लड़की पक्ष के लोग संकरा गांव आये और दुख व्यक्त करने के साथ ही पांच लोगों के साथ वर को वैवाहिक कार्यक्रम हेतू चौकियां गाँव आने का अनुरोध किया।काफी सोच बिचार और मानमनौव्वल के बाद वर को लेकर वर पक्ष के पाँच लोग चौकियां पंहुचे और गमगीन माहौल मे दोनों की शादी समपन्न हुई।

Leave a Reply