गाजीपुर शहर के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन जनपद गाजीपुर के शहर इकाई की मासिक बैठक आज गोरा बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के बजट से निराश एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि, भविष्य में यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से गैर विभागीय कार्य लिया जाएगा और यदि उनके पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाएगा तो, संगठन ऐसे समस्त कार्यों का बहिष्कार करेगा। बैठक को संबोधित करते हुए नगर महामंत्री आरती प्रजापति ने कहा कि “हम आंगनवाड़ी बहनों का केंद्र व प्रदेश सरकार दशकों से शोषण करती चलती चली आ रही है , और भविष्य में भी सरकारों के रवैया में कोई बदलाव आता नजर नहीं आ रहा है । कोषाध्यक्ष सीमा मौर्या ने कहा कि” प्रमोशन के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किसी के झांसे में आकर , पैसा देने की आवश्यकता नहीं है ” ।अंत में जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि” विभागीय शोषण अपने चरम पर है , हम इस शोषण के खिलाफ सदैव संघर्ष करते रहे हैं ,और आगे भी करते रहेंगे । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आर्थिक शोषण में जो भी विभागीय कर्मचारी लिप्त होगा , उसके खिलाफ शासन , प्रशासन को पत्र के माध्यम से शिकायत करते रहेंगे “। बैठक में उमा देवी ,सीमा ,प्रग्या,, मधुबाला, अनिता, नाजनीन,लक्ष्मी, शशि बाला, सुनीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply