गाजीपुर-शहीद का शव पंचतत्व में विलीन

गाजीपुर -कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सदर कोतवाली के जैतपुरा ग्राम निवासी महेश कुशवाहा का पार्थिव शरीर कल रात उनके पैतृक गांव पहुंचा। आज उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ जैतपुरा ग्राम के गंगा घाट पर कर दिया गया। शहीद महेश के शव को मुखाग्नि उनके बीमार पिता गोरखनाथ कुशवाहा ने दिया।शहीद महेश कुशवाहा की शादी वर्ष 2009 में जखनियां तहसील के बभनौली गांव निवासी निर्मला देवी पुत्री इंद्रदेव के साथ हुई थी। वर्ष 2010 में महेश ने सीआरपीएफ की नौकरी ज्वाइन किया था। महेश की एक बेटी और एक बेटा 6 वर्ष का है। इससे पूर्व महेश अपने पैतृक गांव में होली में अवकाश पर आए थे। शहीद महेश के शव यात्रा में ग्रामीणों के साथ साथ जनपद के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियो की काफी बड़ी संख्या उपस्थित थी।

Leave a Reply