गाजीपुर-शहीद महेश का शव रात्रि में गांव पंहुचा

गाजीपुर-जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान महेश कुमार कुशवाहा का पार्थिव शरीर गुरुवार देर शाम 8.05 बजे एयर इंडिया के विमान से बाबतपुर लाया गया। एयरपोर्ट पर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, सीआरपीएफ व पुलिस अफसरों ने पुष्प चक्र अर्पित कर कंधा दिया। रात नौ बजे पार्थिव शरीर वाराणसी से लेकर अफसर उनके गाजीपुर में जैतपुरा (सदर कोतवाली गाजीपुर)गांव स्थित घर के लिए निकले। गाजीपुर लगभग रात्रि 11.30 बजे पंहचे यहां ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों की भीड रात्रि में भी शव का इन्तजार कर रही थी। जंगीपुर विधायक डा०विरेन्द्र यादव सारी व्यवस्था अपनी-देख रेख में करा रहे थे।
विमान से उतारने के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पुराने टर्मिनल के पास सम्मान के साथ रखा गया। पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। सीआरपीएफ डीआईजी जे राजेंद्रम, कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट सीआईएसएफ रवि रंजन सिंह और वेदप्रकाश, एसडीएम सैदपुर वेदप्रकाश मिश्रा, सीओ सैदपुर रामबहादुर सिंह, कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य अफसरों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। महेश के पिता और पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उनके घर के एक सदस्य ही यहां पहुंचे और पार्थिव शरीर लेकर गाजीपुर रवाना हो गए । इस दौरान राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि सैनिको पर देश को गर्व है।