गाजीपुर-शहीद मेजर का शव सुपुर्दे खा़क,हजारों दी नम आंखों से विदाई

गाजीपुर-सोमवार की देर शाम जब मेजर विकास सिंह का शव सेना के जवानों द्वारा पैतृक गांव ताड़ीघाट पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गई। मेजर विकास सिंह का पार्थिव शरीर बाबतपुर हवाई अड्डा से सेना के वाहन में आने की सूचना के साथ ही जिलाधिकारी के आदेश पर हमीद सेतु के दोनो तरफ लगाए गए बैरियर को हटा दिये गया, ताकि उनका शव उनके पैतृक गांव तक आसानी से जा सके। शव पहुंचते ही जहां परिजन दहाड़ मार कर रोने लगा वहीं मौजूद जनसमूह मेजर विकास सिंह के अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल नजर आया। हर किसी ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र सिंह, सदर विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत, जमानिया विधायक सुनीता सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह सहित तमाम लोग मेजर विकास सिंह के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधाया।

Leave a Reply