ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: शांति और सौहार्द के लिए DM और SP ने किया रूट मार्च

गाजीपुर 12 मार्च, 2025 : होली, रमजान, ईद, एवं नवरात्री त्यौहार को शौर्हाद पूर्वक एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देय से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न रास्ते से होते हुए कोतवाली, लालदरवाजा, प्रकाश टाकिज, टाउन हॉल, स्टीमर घाट, चितनाथ घाट, खोदाईपुरा, तुलसी का पुल एवं एम0एच0 स्कूल तक पैदल गस्त किया। जिलाधिकारी ने आमजनमानस से शान्तिपूर्ण ढंग से सभी त्योहारो को  मनाने के लिए अपील की। रूट मार्च में अपर जिलाधिकारी वि/रा दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक,  क्षेत्राधिकारी शहर सुधाकर पाण्डेय, भारी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।