गाजीपुर-थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी को दो अदद फर्जी अंगुल चिन्ह का क्लोन, एक अदद एन्ड्रायड मोबाईल OPPO RENO-7 PRO 5G, दो अदद आधार कार्ड छायाप्रति,जिसमे एक अदद फर्जी व एक अदद असली आधार कार्ड व 10000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 06.10.2023* को समय करीब 18.45 बजे उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव मय हमराहीगण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सलेमपुर स्थित यू0बी0आई0 ग्राहक सेवा केन्द्र से लगभग 50 कदम की दूरी पर 01 शातिर अपराधी को दो अदद फर्जी अंगुल चिन्ह का क्लोन, एक अदद एन्ड्रायड मोबाईल OPPO RENO-7 PRO 5G, दो अदद आधार कार्ड छायाप्रति, जिसमे एक अदद फर्जी व एक अदद असली आधार कार्ड व 10000/- रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अपना नाम पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम नेनोरा थाना नवादा जिला नवादा राज्य बिहार बताया । अभियुक्त द्वारा किये गये उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/2023 धारा 411,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
- पंकज कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ग्राम नेनोरा थाना नवादा जिला नवादा राज्य बिहार उम्र 32 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
दो अदद फर्जी अंगुल चिन्ह का क्लोन, एक अदद एन्ड्रायड मोबाईल OPPO RENO-7 PRO 5G, दो अदद आधार कार्ड छायाप्रति जिसमे एक अदद फर्जी व एक अदद असली आधार कार्ड व 10000/- रुपये
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 216/2023 धारा 411,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम – - उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
- का0 विकास मौर्या थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
- का0 अजीत भारतीया थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
