ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर – शातिर अभियुक्त मोबाइल सहित गिरफ्तार

गाजीपुर – थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 125/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) B.N.S.से सम्बन्धित 05 अदद मोबाईल फोन के साथ 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.08.2024 को उ0नि0 सलाहुद्दीन मय हमराह के देखभाल क्षेत्र , तलाश वांछित , चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति में मामूर होकर करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर काली माता मन्दिर बहदग्राम करीमुद्दीनपुर के प्रांगण से अभियुक्त 1 . दिनेश राजभर पुत्र मोतीचन्द्र राजभर निवासी ग्राम लट्ठूडीह थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष के पहने पैण्ट के बाये व दाये जेब से दो अदद मोबाईल फोन(टच स्क्रीन) 2. बाल अपचारी के पहने लोवर के दाहिने व बाये जेब से एक अदद मोबाईल फोन(टच स्क्रीन) व 02 अदद मोबाईल फोन कीपैड के साथ गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-

  1. दिनेश राजभर पुत्र मोतीचन्द्र राजभर निवासी ग्राम लट्ठूडीह थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
  2. बाल अपचारी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तारी का दिनांक व समयः-
  3. दिनांक 16.08.2024 समय 06.30 बजे
    बरामदगीः-
  4. कुल 05 अदद मोबाईल फोन (तीन अदद मोबाईल फोन(टच स्क्रीन) दो अदद की पैड मोबाईल) अभियुक्त व बाल अपचारी के कब्जे से बरामद किया गया ।
    अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
    (क) दिनेश राजभर पुत्र मोतीचन्द्र राजभर निवासी ग्राम लट्ठूडीह थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र 25 वर्ष का आपराधिक इतिहास-
  5. मु0अ0सं0 125/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 103/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर
    (ख) बाल अपचारी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर का आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0सं0 125/2024 धारा 303(2), 317(2), 317(5) B.N.S. थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- 1. उ0नि0 सलाहुद्दीन थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 2. का0 अजीत कुमार थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    3.का0 अमरजीत यादव थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
    4.का0 श्यामबाबू थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर