गाजीपुर-शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार
गाजीपुर-अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24.07.2024 को फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 313/2024 धारा 309(4) BNS बनाम हल्के नीले रंग की स्कूटी सवार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । दिनांक 27.07.2024 को आर0टी0आई0 चौराहे पर रात्रि चेकिंग के दौरान उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त रामाशंकर प्रताप यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी बारह बंगला थाना कोतवाली गाजीपुर को समय 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके पास से उक्त घटना मे प्रयुक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी व छीनी गयी चैन बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ— अभियुक्त से पूछताछ पर बता रहा है कि दिनांक 22.7.24 को मोहल्ला कालीनगर कालोनी फुल्लनपुर में घटी लूट की घटना मेरे द्वारा किया गया है । फुटेज व फोटो तथा स्कूटी मेरी ही है तथा अपने पहने हुए हाफ पैन्ट के दाहिने जेब से पन्नी में रखी पीली धातु की लूटी हुई एक अदद चैन देते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गयी है। साहब मुझे माफ कर दीजिये ।
बरामदगी का विवरण
- एक अदद चैन
- एक अदद स्कूटी
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता-
रामाशंकर प्रताप यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी बारा बंगला थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास – - मु0अ0सं0 313/24 धारा 309(4),317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 352/22 धारा 147,323,504,506,325,336 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण का नाम - प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय , थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
- उ0नि0 राजकुमार शुक्ल, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
- उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र , थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
- उ0नि0 विवेक कुमार पाठक, थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
- का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
- का0 सिद्धार्थ सिंह, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
- का0 राजेश मौर्या, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।
- का0 महेश कुमार, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर ।