गाजीपुर- सैदपुर नगर में हो रही लगातार चोरियों के बीच स्थानीय पुलिस को शुक्रवार की भोर में एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली। सादात तिराहे के पास से सैदपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को इनवर्टर और चार बैटरी के साथ धर दबोचा और जेल भेज दिया। नगर में लगातार हुई चोरियों को देखते हुए पुलिस काफी हद तक सक्रिय थी,इसी बीच शुक्रवार की भोर में करीब 5:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस को सादात तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया।पुलिस ने जब उसे रोका तो उसकी बाइक पर वाहन का नंबर भी अंकित नहीं था।पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ। पुछताछ मे पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया व्यक्ति अनौनी गांव निवासी संजय चौहान है। संजय की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने एक इनवर्टर व चार बैट्री बरामद किया। कोतवाल जब रविन्द्र भूषण मौर्या ने बताया कि संजय शातिर चोर है, उसके ऊपर आजमगढ़ के देवगांव ,मेहनाजपुर ,खानपुर थाना में चोरी के कई मुकदमा दर्ज है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma