ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर- शातिर दिमाग वारंटी गिरफ्तार
गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 गाजीपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0मु0 1472/97 अ0सं0 471/97 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व फौ0मु0 2039/17 धारा 504/323/326 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित वारण्टी 1 . संतोष कुमार भारती पुत्र विसम्भर भारती नि0 तुलसी सागर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष तथा फौ0मु0 2039/17 धारा 504/323/326 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 2 . अशोक कुमार पुत्र विसम्भर भारती निवासी तुलसी सागर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष को दिनांक 17.09.2024 उसके घर से समय करीब 13.10 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
- संतोष कुमार भारती पुत्र विसम्भर भारती नि0 तुलसी सागर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 45 वर्ष।
- अशोक कुमार पुत्र विसम्भर भारती निवासी तुलसी सागर थाना कोतवाली जनपद उम्र करीब 46 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम¬
01.प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
02.उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
03.का0 विपुल पाठक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।