गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नकबजन/चोरों आदि की चेकिंग के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे प्र0नि0 के मय हमराह व उ0नि0 संजयसिंह मय हमराह उ0नि0 हैदर अली मंसूरी मय पुलिस टीम के क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक-01.12.2022 को औडिहार स्टेशन से चोरी की गयी मो0सा0 UP65AV3701 यमहा फेजर जिसके सम्बन्ध मे थाना सैदपुर पर मु0अ0सं0 0347/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीकृत था और अन्य चोरी की मोटरसाईकिल के मुकदमा पूर्व से पंजीकृत है। जिसकी बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे थाना सैदपुर की पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी । आज दिनांक-03.12.2022 को समय करीब 06.50 बजे मुखबिर की सूचना पर भितरी अण्डर पास से अभियुक्तगण अजय कुमार यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय कुमार यादव निवासी ग्राम खिदिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व. चन्दन सिंह उर्फ तेरा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम रईशपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अजय उर्फ घन्टू के कब्जे से चोरी की गयी 01 अदद मोटर साइकिल यमहा फेजर 01 UP65AV3701, और 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त चन्दन उर्फ तेरा यादव के पास से एक अदद स्कूटी बिना नम्बर के बरामद हुई। स्कूटी का चेचिस नं0 MD626AK11N2G08023 व इंजन नं0 AK1GN2X07488 पाया गया । जिसके सम्बन्ध मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 की बढोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। अजय कुमार यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय कुमार यादव निवासी ग्राम खिदिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के विरुद्ध बिहार प्रान्त मे मुअ0स0-337/2022 धारा-414 भा0द0वि0 व 30(a) बिहार प्रोहेबिशन एण्ड इक्साइज (अमण्डमेन्ट) एक्ट-2018 थाना कुदरा कैमूर/भभुआ बिहार मे पंजीकृत है जिसमे अजय कुमार यादव वांछित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.अजय कुमार यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय कुमार यादव निवासी ग्राम खिदिरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष
- चन्दन सिंह उर्फ तेरा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम रईशपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
01-एक अदद मोटर साइकिल यमहा फेजर नं0 UP65AV3701
02-एक अदद स्कूटी (जिसका चेचिस नं0 MD626AK11N2G08023 व इंजन नं0 AK1GN2X07488)
03-एक अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
अपराधिक इतिहासः-
1.अभियुक्त अजय यादव के विरूद्ध अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 347/2022 धारा 379,411,414 भादवि व धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर
.2.मु0अ0स0-66/2021 धारा-323/325/504/506 भा0द0वि0 थाना करण्डा गाजीपुर
3.मुअ0स0-195/2021 धारा- 504/506 भा0द0वि0 थाना करण्डा गाजीपुर
4.मु0अ0स0-238/2020 धारा-147/294/308/323/427/452/504 भा0द0वि0 थाना करण्डा गाजीपुर
5.मुअ0स0-341/2020 धारा-323/504/506 भा0द0वि0 थाना करण्डा गाजीपुर
6.मुअ0स0-337/2022 धारा-414 भा0द0वि0 व 30(a) बिहार प्रोहेबिशन एण्ड इक्साइज (अमण्डमेन्ट) एक्ट-2018 थाना कुदरा कैमूर/भभुआ बिहार
2.चन्दन सिंह उर्फ तेरा यादव के विरद्ध अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 347/2022 धारा 379,411,414 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा,उ0नि0 संजय कुमार सिंह,उ0नि0 हैदर अली मंसूरी,का0 विपिन कुमार,का0 राजू कुमार
थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर
