गाजीपुर-शातिर 36 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार

301

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 15.07.2023 को उ0नि0 अरविन्द कुमार मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र व अवैध शराब के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में व्यस्त थे कि मुखवीर की सूचना के आधार पर पाण्डेय मोड़ से एक स्कार्पियो वाहन संख्या BR44P2252 पर 36 पेटी देशी शराब ब्लू लाईम बिक्री हेतु ले जाते समय पुलिस बल द्वारा मय एक शातिरअभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया।
➡️गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
गोलू उर्फ सम्यक तिवारी पुत्र मदन मोहन तिवारी निवासी वेदपुरवा थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र लगभग 23 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण–
36 पेटी देशी शराब ब्लू लाईम व एक अदद स्कार्पीयो वाहन बरामद
➡️आपराधिक इतिहास– मु0अ0सं0 173/2023 धारा 60/72Ex Act व 419/420/465/468/471 भा0द0वि0
➡️गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम –
1.उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।

  1. का0 शिवशंकर यादव थाना जमानियां गाजीपुर
  2. का0 आदर्श यादव थाना जमानियां गाजीपुर
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries