गाजीपुर-शिक्षकों व अनुदेशकों को दिलाया गया सपथ
गाजीपुर;क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान दोहरीघाट मऊ में आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी के अमृत कल के पाच प्रण संबंधित शपथ संस्थान के आचार्य श्री दीनानाथ प्रसाद द्विवेदी जी द्वारा संस्थान के अधिकारियों कर्मचारी एवं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक, अनुदेशक और वार्ताकार को शपथ दिलाया गया। संस्थान के आचार्य श्री त्रिवेदी जी ने अमृत कल के पंच प्रण जैसे जैसे विकसित भारत का लक्ष्य गुलामी के हर अंश से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता और एक जूटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला इस शपथ कार्यक्रम में संस्थान के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार यादव श्री कंचन श्री शैलेंद्र त्रिपाठी श्री बालेश्वर बाबूश्री दानिश बाबू श्री श्री विद्या इत्यादि इत्यादि लोगों ने भाग लिया संचालन डॉक्टर सुशील कुमार यादव प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी