अन्य खबरें

गाजीपुर-शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस और सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर-आज दिनांक 25 जुलाई को जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों ने उपस्थित होकर अपना मांग पत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम से संबोधित जिला अधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा।आज ही के दिन शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ था जिसको लेकर पूरे प्रदेश में आज शिक्षामित्रों ने काला दिवस के रूप में मनाया। सभी शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया एवं अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर सौंपा गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव, जिला महामंत्री मंजय कुमार, करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार यादव, मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष बृजनाथ दुबे, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, नगदू राम,श्यामलाल यादव, कृष्ण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।