गाजीपुर-शिक्षिका से कट्टा सटा कर पचास हजार की लूट

गाजीपुर-सादात थाना क्षेत्र के खजूरा ग्राम निवासी शिक्षिका से हौसलाबुलंद बदमाशों ने कट्टा सटाकर 50 हजार रुपया नकद व मोबाइल छीन कर फरार हो गये। बताया जाता है कि खजुरा गांव निवासि‍नी शिक्षिका मीरा देवी अपने भाई अमन के साथ गुरुवार की दोपहर यूबीआई सादात से रुपया निकालकर बाइक से घर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो हौसलाबुलंद बदमाशों ने सरदरपुर गांव के पास कट्टा सटाकर लूट को अंजाम दिया। पीडित महिला ने इसकी सूचना सादात थाने में दे दी। लूट की सूचना मिलते ही सादात थानाध्‍यक्ष रविंद्र भूषण मौर्या मौके पर पहुंच गये और छानबीन करने लगे। शिक्षिका महिला से लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी व एसपी ग्रामीण चंद्रप्रकाश शुक्‍ला मौके पर पहुंच गये।

Leave a Reply