गाजीपुर-संगठन का ध्येय ही राष्ट्रवाद के साथ-मानवता का है-भानू प्रताप सिंह

गाजीपुर- जनता के सुख-दुख में लगातार समर्पित भारतीय जनता पार्टी संगठन गाजीपुर द्वारा गरीब, असहाय एवं निराश्रित जीवन जी रहे लोगों के भुख की चिंता को लेकर गाजीपुर जिला कार्यालय से लगातार मोदी किट का वितरण रोज रोज किया जा रहा है। इसके अलावा सभी मंडल संगठनों द्वारा भी मोदी किट एवं मोदी टिफिन का वितरण भी हो रहा है । यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक ,मेहनत व परिश्रम से एकत्रित राशन सामग्री एवं दैनिक उपभोग के जरुरी सामानों का कीट बनवाते हुए कहा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करती है और गठन का मूल ध्येय भी राष्ट्रवाद के साथ साथ मानवता की सेवा की रही है।
उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद तथा अन्त्योदय की भावना देश के लोगों के प्रति कार्यकर्ताओं की सेवा निष्ठा को बल प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं को समय के साथ एक वक्त भुखे रह कर जरूरत मंद लोगों को भोजन कराने को कहा है यह सोच और विचार निश्चित ही मानवीय मूल्यों की रक्षा के साथ साथ भारतीय शिष्टाचार को मजबूत करता है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा,अशोक मौर्य, सुनील यादव तथा राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply