गाजीपुर- बुजुर्गा निवासी संतोष जयसवाल वर्ष 1990 से भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्पित कार्यकरता के रूप मे सेवा दे रहे है । भारतीय जनता पार्टी 1990 से कोई चुनाव गाजीपुर या पुर्वांचल मे लडी हो उसमे संतोष जयसवाल ने तनमन से सहयोग दिया है। कल्याण सिह की सरकार रही हो या वर्तमान आदित्यनाथ योगी की सरकार रही हो ,संतोष की अपने क्षमता के अनुसार परिश्रम का योग दान अवश्य रहा है। तीसरी बार सांसद व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रत्येक चुनाव मे रात दिन एक करने वाले संतोष जयसवाल कल जहां से अपना राजनैतिक सफर सुरू किये थे ,आज भी वही के वही है। अन्य दलो से पलटी मार कर भाजपा मे आने वाले और तमाम चाटुकार रेल मंत्रालय के सलाहकार समिति और संचार मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बन गये।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma