गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के भुंवरपुर निवासी युवक की मथुरा स्थित एक गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।इस मौत से पूरा गांव स्तब्ध और मर्माहत है। शुक्रवार को सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर उसके अंतिम संस्कार के दौरान हर कोई इसके संदिग्ध मौत बारे में ही चर्चा करता रहा। भुंवरपुर गांव निवासी सूरज यादव पुत्र सभाजीत यादव घर का इकलौता चिराग था, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते वह मथुरा स्थित कपिल मुनि आश्रम के कंकाली मंदिर में बने गोसाले में गायों की देखरेख करता था।इसी बीच संभवत बुधवार की रात में ही उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। अगले दिन सुबह परिजनों को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मानसिक रूप से कमजोर पिता समेत माँ लाची देवी मौत की खबर सुनते ही अचेत हो गई। शुक्रवार को युवक के शव का अंतिम संस्कार सैदपुर के श्मशान घाट पर किया गया, जहां अपने इकलौते बेटे को पिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पिता को बिलखते देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।लोगों के अनुसार युवक की संदिग्ध मौत किसी विषाक्त पदार्थ से हुई है। वही मंदिर के पुजारी शंकर के अनुसार सूरज काफी मेहनती व कर्मठ लड़का था, लेकिन इधर कुछ समय से नशेड़ीओं के संगत में आकर नशा करने लगा था। पिता सभाजीत ने पुत्र की मौत के जांच की गुहार पुलिस से लगाई है,वही पुलिस युवक के विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma