गाज़ीपुर- युवा कांग्रेस द्वारा नौकरी संवाद कार्यक्रम के तहत बाराचवर ब्लॉक में बैठक कर युवा साथियो से फॉर्म भरवाया गया।मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपेश चौबे जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 30 सालों में बंद हुए,ऑटो ट्रैक्टरलिमिटेड, एटलस साइकिल ,होन्डा कार्स नोयडा, रेमोंड, हिंदुस्तान केबल्स जेके जुट मिल,इत्यादि उद्योग बंद हो गए।
जिला अध्यक्ष माधव कृष्ण ने कहा कि आज नौकरियो की स्थिति यह है कि कांस्टेबल भर्ती ,रेलवे ग्रुप डि, कर्मचारी चयन आयोग,भारतीय डाक की केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा अटकाई गयी है।युवा कांग्रेस ने मांग करती है कि हर सरकारी नौकरी की भर्ती प्रकिया एक साल के अंदर पूरी हो,संविदा नहीं पूर्ण रोजगार दो जिले में नए उद्योग खोले जाय ,रोजगार की गारंटी हो।
बैठक में जिला सचिव जफरुल्लाह अंसारी,इंतखाब आलम,राजेश बिंद, जितेंद्र यादव, संदीप चौधरी, अनुराग सिंह,मक़सूद आलम,अनीश खान,पंकज कुशवाहा, अभिषेक तिवारी,आशुतोष कुमार पाण्डेय जी उपस्थित रहें।अध्यक्षता निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद जी ने किया,संचालन जिला उपाध्यक्ष झुँना शर्मा ने किया।