गाजीपुर- सघन चेकिंग अभियान में 527 वाहनों का चालान

गाजीपुर-सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज गुरूवार को गाजीपुर पुलिस द्वारा जागरूकता रैली पुलिस लाइन से निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी के साथ हेलमेट के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया। बीती रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान 527 वाहनों का चालान किया गया जबकि रू०97000 हजार के राजस्व की वसूली हुई। सुहवल थाना पुलिस ने बुधवार की देर शाम स्थानीय थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर सघन अभियान चलाया गया। इस बीच 51 वाहनों का चालान किया गया ,जबकि 2 वाहनों को दस्तावेजों के अभाव में सीज किया गया ,साथ ही 9 वाहनों से 2600 रूपये बतौर सम्मन शुल्क वसूला गया ।