ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर – सड़क पर रोपा धान, प्रशासन को दिखाया आईना
गाजीपुर: जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लंका-अंधऊ बाइपास पर बकुलियापुर गांव के पास धान रोपकर विरोध जताया। साथ ही चेताया कि अगर जल्द से सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो वे सड़क उतरने को बाध्य होंगे।
रणजीत यादव ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन की अनदेखी से लंका-अंधऊ बाइपास पूरी तरह से जर्जर हो गया है। सड़क पर जगह-जगह सैकड़ों गड्ढे हाेने से रोजाना वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत डीएम से लेकर संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश सरकार भी जिलेवासियों के साथ धोखा कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में विजय यादव, अखिलेश पाल, बलवंत, ओमप्रकाश यादव, आनंद, सोनू, आलोक, सत्येंद्र गुप्ता, श्यामलाल, मोती कुशवाहा, अजीत कुमार, मोनू, मुलायम, डब्लू आदि थे।