गाजीपुर-सडक़ किनारे लावारिस हलवाई की लाश

गाजीपुर- ससुराल मे रह कर हलवाई का काम करने वाले एक 45 वर्षीय अधेड़ का शव सड़क किनारे लावारिस हालत में सुहवल थाना क्षेत्र के रमवल गांव के पास ढढनी-सुहवल सम्पर्क मार्ग के किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।गाजीपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मिरदादपुर निवासी 45 वर्षीय सोती यादव सुहवल थानाक्षेत्र के बवाडा़ ग्राम स्थित अपने ससुराल में रह कर हलवाई का काम करते थे। सुबह जब लोग टहलने निकले तो लावारिस लाश देख कर पुलिस को सुचित किया। सुचना पा कर मौके पर पंहुची पुलिस ने काफी परिश्रम के बाद शव की पहचान कराने में सफल हुई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।