गाजीपुर-सडक़ के गढ्ढे ने ली महिला की जान

530

गाजीपुर। अनियंत्रित बाइक सड़क के गड्ढे में पलटने से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार करमहरी गांव निवासिनी मुनिया देवी 55 वर्ष बुद्धवार की दोपहर अपने बेटे राजू बिन्द के साथ बाइक पर बैठकर सैदपुर से अपने घर जा रही थी तभी करंडा थाना क्षेत्र बयेपुर मड़ई (रेशमी महाविद्यालय के पास) पास गड्ढो में तब्‍दील सड़क होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे बाइक सकता गिर कर बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही करंडा थानाध्‍यक्ष अजय पांडेय हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries