गाजीपुर- सदर विधान सभा गाजीपुर या अन्य विधान सभाओं के अब हुए नामांकन मे समाज वादी पार्टी से गाजीपुर सदर के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा के नामांकन का जलूस और गाडीयो का कफिला सब पर भारी पडा। हमरे करण्डा संवाददाता राजबहादुर यादव के अनुसार सपा के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा के नामांकन मे लगभग 250 की संख्या मे चार पहिया और 5000 हजार की संख्या मे समर्थक थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुशवाहा का नामांकन जलूस लंका मैदान से निकल कर अर्वन बैक होते हुए कचहरी के लिये निकाला । जनता के भारी भीड को पुलिस ने सिचाई विभाग तिराहे पर रोक लिया । सिचाई विभाग चौराहे से सपा प्रत्याशी राजेश कुशवाहा अपने दो प्रस्तावको के साथ नामांकन हेतु कचहरी के लिये पैदल ही प्रस्थान कर गये।
Play Store से हमारा एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें