गाजीपुर सदर की लडाई सपा वनाम भाजपा, बसपा लडाई से बाहर

गाजीपुर, विधान सभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे -जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे बसपा विधान सभा सदर मे लडाई से बाहर होती जा रही है। जैसा कि पुर्व मे ही राजनीति के जान कर कह रहे थे कि यादव मतदाता चाहे जो हो जाय सपा को ही वोट करेगा वही अब हो रहा है। यादव मतदाता और कुशवाहा मतदाता के साथ मुस्लिम मतदाता भी अब खुल कर सपा के पक्ष मे लामबंद होता दिख रहा है।बदाँयू सांसद धर्मेन्द्र यादव और पुर्व विधायक डा० राजकुमार सिह गौतम के संयुक्त रोड सो मे जैसा जनसमुदाय आज उमडा उसे देखकर तो लगता है जैसे अन्तिम लडाई सपा वनाम भाजपा ही होगा। वैसे इस समय कमल की चमक भी कुछ फीकी होती लग रही है।

Leave a Reply