गाजीपुर- सदर कोतवाली पुलिस का सराहनीय कार्य
गाजीपुर आज दिनांक 14.10.2024- को थाना कोतवाली पर आवेदक श्री सुमन्त मण्डल पुत्र रविन्द मण्डल निवासी दहिसार, मुम्बई उपस्थित होकर थाना कोतवाली सदर पर आकर सूचना दिये कि हमारा गोल्ड फाइल फोटो फ्रेम जिसमे करीब एक लाख रुपये का सामान था । मै मुम्बई से गाजीपुर मे आकर ज्वेलरी की दुकान पर उक्त नमूनो को दिखाकर आर्डर के हिसाब से माल मुम्बई से मंगाता हूँ । मै अपना सूटकेश टोटो/ई-रिक्शा मे रखकर जयप्रकाश अर्नामेन्ट हाउस गुरु द्वारा गली के सामने शनि मन्दिर के पास पहुचा और दुकान के अन्दर सैम्पल दिखाने गया और माल टोटो मे ही छोड दिया था । जब दुकान से बाहर आया तो टोटो/ई-रिक्शा चालक मेरा सामान लेकर चला गया । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली ने तत्काल कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली मय चीता मोबाइल 02 मे लगे का0 दिवाकर सिंह द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उक्त टोटो/ई-रिक्शा मे रखा सामान जिसको टोटो/ई-रिक्शा चालक द्वारा छोडकर भाग गया था, जिसे सैनिक चौराहे के पास से बरामद किया गया । उक्त सामान को सूचनाकर्ता को सकुशल सुपुर्द किया गया । सिकायत कर्ता द्वारा सकुशल पाकर बहुत प्रसन्न हुआ एवं पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रदान किये ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः –
1 .चौकी प्रभारी उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।