गाजीपुर-सदर तहसील के 108 लेखपालों को मिला लैपटॉप

ग़ाज़ीपुर-जनपद की सदर तहसील के 108 लेखपाल लैपटाप से लैस हो गये। प्रदेश के लेखपालों की कई अन्य लंबित मांगों में से एक मांग लैपटॉप उपलब्ध कराने की भी थी। आजअपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रिय सिंह, सदर तहसीलदार मुकेश सिंह एवं भूलेख अधिकारी महेश प्रताप सिंह द्वारा लेखपालों को राइफल क्लब में लैपटॉप का वितरण किया गया। जिसमें लेखपाल रामलखन राम, रविन्द्र गुप्ता, रमेश राम, उदय प्रताप यादव, अनिल चौबे, विजय श्रीवास्तव, जयशंकर राय इत्यादि लगभग सैकड़ों लेखपालों को लैपटॉप दिया गया। सरकार के इस कदम से लेखपालों के कार्य करने में तेजी आएगी, साथ ही आय, निवास, जाति आदि कार्यों में सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply