गाजीपुर सदर से कौन-कौन है दावेदार

उत्तर प्रदेश मे विधान सभा का चूनाव वर्ष 2017 मे होगा लेकिन बिभिन दलों से विभिन्न लोग टिकट की दावेदारी करते नजर आ रहे है। दावेदारो की सब से अधिक भिड़ बसपा और भाजपा मे है। भजपा से सदर विधान सभा के कुछ प्रमुख दावेदार इस प्रकार है। डाँ०मुकेश सिंह, अखिलेश सिंह,सारदा चौहान, उमेश सिह,गजराज सिह,डाँ०डी०पी० सिह,संगीता बलवंत, बाबूलाल बलवंत प्रमुख हैं। बसपा से प्रमुख दावेदार है ,डाँ० राजकुमार सिह गौतम, लल्लन यादव,संतोष यादव, पुर्व संसद कैलाश नाथ यादव प्रमुख है। सपा से राधेश्याम यादव प्रमुख है।