गाजीपुर-ऑज दिनॉक 29.07.2023 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सदर गाजीपुर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव अपनी धर्मपत्नी श्रीमती आराध्या राव के साथ उपस्थित होकर माह जुलाई 2023 में अध्ययनरत छात्राओ मे से जिन छात्राओ का जन्मदिन पूरे माह में था, उनका जन्मदिन मनाया गया। शासन के निर्देश के अनुसार कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओ का जन्मदिन माह के अन्तिम शनिवार को मनाया जाने का निर्देश है। उक्त के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त राव अपनी पत्नी संग उपस्थित होकर छात्राओ के साथ उनका जन्मदिन धूम-धाम से केक काट कर मनाया गया । इस माह में अध्ययनरत छात्राओ मे से 08 छात्राए जिसमे कक्षा 08 की कुमारी प्रिया , तानिया, आरती कक्षा 06 की अनुष्का, मधु, अकांक्षा, अंजली शर्मा एवं ज्योती कुमारी का जन्मदिन था। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा बच्चियो में टाफी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही छात्राओ को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी। इस अवसर पर छात्राओ में अत्यन्त हर्ष एव उल्लास व्याप्त था। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अविनाश कुमार, प्रभारी जिला समन्वयक बालिका श्री अमित राय, वार्डेन श्रीमती वन्दना राय, संजू यादव, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे।
